डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी (RDP) के नेता रूमित सिंह ठाकुर से जुड़ी एक कथित पोस्ट ने प्रदेश की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। वायरल हो रही इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अत्यधिक प्रशंसा किए जाने के बाद राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हो गए हैं।
कथित पोस्ट में पीएम मोदी को “भगवान” तक कहे जाने का उल्लेख है, जिसको लेकर विरोधी दल RDP की राजनीतिक मंशा पर सवाल उठाने लगे हैं। यह संदेह भी जताया जा रहा है कि क्या RDP कहीं भाजपा की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रही है।
हालांकि, यह पोस्ट वास्तविक है या नहीं—इस पर अभी स्पष्टता नहीं है। लेकिन इसके वायरल होते ही प्रदेश में रूमित सिंह ठाकुर के पुराने विवादित बयानों की भी चर्चा फिर से शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके पूर्व के आक्रामक कथनों के स्क्रीनशॉट सामने आते रहे हैं, जिनमें उन्होंने कुछ विधायकों के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। ऐसे में प्रधानमंत्री की अचानक की गई ‘अत्यधिक’ प्रशंसा को लेकर विरोधियों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है।
विपक्षी दलों का कहना है कि यदि यह पोस्ट वास्तव में रूमित सिंह की है, तो यह RDP और BJP के बीच संभावित तालमेल की ओर इशारा करता है। उनका आरोप है कि RDP प्रदेश की राजनीति में भाजपा को परोक्ष रूप से लाभ पहुंचाने वाली ‘बी टीम’ की भूमिका निभा रही है।
फिलहाल RDP की ओर से इस कथित पोस्ट की पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर शुरू हुआ यह विवाद अब बड़े राजनीतिक विमर्श का विषय बन गया है।

0 Comments